लखनऊ पहुंची दिल्ली ब्लास्ट की जांच, गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल के करीबी परवेज के घर पुलिस ने मारा छापा, जानिए क्या बोले पड़ोंसी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मैट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने यूपी राजधानी लखनऊ के मड़ियांव स्थित आईआईएम रोड, मुत्तकीपुर में एक डॉक्टर के घर पर छापेमारी की। संदिग्ध डॉक्टर परवेज़ अंसारी के घर का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। इस बीच राजधानी के प्रमुख इलाकों में चेकिंग और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

खबरों के मुताबिक, परवेज़ अंसारी का संबंध डॉक्टर आदिल और डॉक्टर शाहीन से बताया जा रहा है। छापे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों के अनुसार, परवेज़ रात में घर आता था और सुबह निकल जाता था। वह मुतक्कीपुर में किराए के मकान में रहता था और मस्जिद में नमाज़ पढ़ते हुए कई बार स्थानीय लोगों से मिला था।

यूपी में हाई अलर्ट, प्रमुख शहरों की सुरक्षा कड़ी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं। लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा और कानपुर जैसे शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

संबंधित समाचार