बहराइच में तेंदुए का आतंक, व्यक्ति पर किया हमला...ग्रामीणों ने लाठी डंडों से भगाया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में आज एक तेंदुए ने बकरी का शिकार करने के दौरान गृह स्वामी पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, दोपहर में तेंदुआ बकरी का शिकार करने आया, तभी राम आसरे (45) ने उसे भगा देने का प्रयास किया। इसी प्रयास के दौरान तेंदुआ अचानक राम आसरे पर झपट पड़ा और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

घटना की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोरगुल और हडकंप के बीच तेंदुआ ग्रामीण को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल राम आसरे को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। 

चिकित्सकों के अनुसार, उसकी हालत अब बेहतर है और उसे घर वापस भेज दिया गया है। यह घटना क्षेत्र में जंगल के नजदीकी निवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है और उन्होंने स्थानीय वन अधिकारियों से तेंदुआ जैसी वन्यजीव समस्याओं के समाधान की मांग की है। 

ये भी पढ़े : 
Indian Textile Products:भारतीय बाजारों को लगा झटका, अमेरिकी बाजार में घटीं इंडियन क्लोथ्स की डिमांड  

 

संबंधित समाचार