UP News: ठंड में बसों की यात्रा सुरक्षित करें अफसर, परिवहन मंत्री दयाशंकर ने दी हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने शरद ऋतु और ठंड के मौसम में बसों के सुरक्षित संचालन को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मौसम में कोहरा, फिसलन और दृश्यता की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए परिवहन निगम को बसों की तकनीकी जांच और चालकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा।

मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी बसों में हेडलाइट, बैकलाइट, इंडिकेटर, साइड मिरर, हार्न, वाइपर और शीशे पूरी तरह कार्यरत हों। बसों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगे हों और सभी वाहनों में ऑल-वेदर बल्ब, अग्निशमन यंत्र और प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि बस चालक और परिचालक को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर संयमित गति से बस संचालन सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस अड्डों और मार्गों पर नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी बसें निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं।

संबंधित समाचार