पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे ध्वज का आरोहण, राज्यपाल और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 25 नवंबर को मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। यह इस बात का प्रतीक है कि मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। जिस ऊंचाई तक ध्वज को ले जाना है, वो जमीन से लगभग 190 फीट ऊंचा है। ध्वज का आकार तय हो चुका है। आरोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।

महासचिव ने अनुरोध किया है कि सभी लोग 24 नवंबर की शाम तक आ जाएं। 8 बजे से मंदिर परिसर में प्रवेश करना होगा। 9 बजे के आसपास परिसर के भीतर प्रवेश बंद हो जाएंगे। 25 नवंबर को विवाह पंचमी है। अयोध्या के सभी स्थानों पर राम विवाह का उत्सव मनाया जाता है। 12 से 15 स्थान संभावित हैं, जहां सड़कों पर भगवान राम की बारात निकाली जाएगी। बारात शाम 4 बजे के बाद ही निकाली जाए। ध्वजारोहण का आयोजन 2 बजे तक पूरा हो जाएगा। अंदर छह हजार निमंत्रितजन पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करेंगे। 25 जनवरी को रामजन्म भूमि के दर्शन की अनुमति अन्य किसी को नहीं होगी। कार्यक्रम में आने वालों के निवास की व्यवस्था को देखते हुए 1600 कमरे बुक कर लिए गए हैं। आमंत्रित कार्यकर्ताओं के रहने, निवास आदि की व्यवस्था श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।

संबंधित समाचार