फॉगिंग की गाड़ियों को नहीं मिल रहा डीजल... जोनों में खड़ीं गाड़ियां, नहीं हो रही फॉगिंग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ठंड बढ़ने के कारण फॉगिंग बंद करने का दिया जा रहा हवाला, मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, जनता परेशान

लखनऊ, अमृत विचार : वेक्टरजनित बीमारियों से बचाव और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए वार्डों में फॉगिंग पूरी तरह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने ठंड बढ़ने का हवाला देकर शहर में फॉगिंग पूरी तरह बंद कर दी है। नगर निगम के गोमती नगर स्थित आरआर विभाग की टंकी से फॉगिंग करने वाली गाड़ियों को डीजल मिलना बंद हो गया है। इससे जोनों में गाड़ियां खड़ी हैं और पूरे शहर में फॉगिंग पूरी तरह ठप है। जबकि शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे जनता परेशान है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

डीजल बिना बालाकदर स्टोर में खड़ीं गाड़ियां

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ वर्षों से फॉगिंग की जिम्मेदारी जोनों को दे दी है। वहीं से फॉगिंग की गाड़ियां डीजल लेने आरआर स्थित टंकी आती हैं। गाड़ी और मशीन के लिए डीजल के साथ मशीन स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल दिया जाता है। लेकिन 1 नवंबर से गाड़ियों और न मशीनों के लिए डीजल दिया जा रहा है। जोन एक के बालाकदर स्थित स्टोर में छोटा हाथी पर मशीनें डीजल के अभाव में खड़ी हैं।

संबंधित समाचार