बलरामपुर : एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सरदार पटेल के विचारों से युवा पीढ़ी को जोड़ने का आह्वान
बलरामपुर, अमृत विचार। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सदर विधानसभा क्षेत्र में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। सदर विधायक पलटू राम के नेतृत्व में यह यात्रा बहादुरपुर सिरसिया पंचायत भवन से शुभारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई भगवतीगंज स्थित भगवती आदर्श विद्यालय खेल मैदान, धर्मपुर में आयोजित जनसभा स्थल पर संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान छात्र, किसान, युवा और महिलाएं “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठे। मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को “डबल इंजन सरकार” ने अभियान के रूप में बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी और आम जनता को सरदार पटेल के विचारों से जोड़ना है।

मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता से पहले कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और 1928 में बारदोली आंदोलन के माध्यम से किसानों के अधिकारों की रक्षा की, जिसके कारण उन्हें “सरदार” की उपाधि मिली। आजादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया — उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना सरदार पटेल की सोच थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। “प्रदेश सरकार 75 जिलों में स्वदेशी मेले लगाकर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे रही है,” उन्होंने जोड़ा। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सरदार पटेल ने हैदराबाद व जूनागढ़ जैसी रियासतों को बिना युद्ध के भारत में मिलाया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर सरदार पटेल के सपनों को साकार किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनवाकर सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन और विचारों से प्रेरणा लें।
कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह (धीरू), जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, पदयात्रा संयोजक वरुण सिंह मोनू, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी डी.पी. सिंह, अवधेश पांडेय, संदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
