कानपुर : नवाबगंज में भीषण आग से रुई गोदाम राख, गोदाम तक नहीं पहुंच सकी दमकल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज में एक रुई गोदाम में भीषण आग लगने से गद्दा गोदाम पूरी तरह से राख हो गया। घनी आबादी और गली के अंदर गोदाम होने के कारण दमकल वहां तक नहीं पहुंच सकी और दूर से ही पाइप जोड़कर पानी ले जाना पड़ा। नवाबगंज में डीपीएस इंटर कालेज के राजू खरे रहते हैं और वहां से थोड़ी दूर पर उनका रुई का गोदाम है, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रुई गोदाम में अचानक शोले भड़कने लगे।

अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। गोदाम में सर्दी के लिए सैकड़ों रजाई गद्दे तैयार रखे थे जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। गली के अंदर कई परिवार रहते हैं जिससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपने परिवार को घरों से लेकर बाहर निकल आए। आसपास कई सबर्सिबल पंप लगे थे लेकिन बिजली नहीं आने की वजह से पंप भी नहीं चल सके।

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई तो कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन गोदाम गली में होने के कारण दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। दमकल जवानों ने दो घंटे जूझकर आग पर काबू पाया लेकिन रुई गोदाम जलकर राख हो गया।

संबंधित समाचार