लव बर्ड्स: पहली नजर में ही दे बैठे दिल
पहली बार हम दोनों 2012 में कॉलेज में एक छात्र संघ के इलेक्शन कैंपेन के दौरान मिले। मैं पहली मुलाकात में ही रोशनी को दिल दे बैठा था। फिर हम दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ समय बाद मैंने एक दोस्त के जरिए रोशनी से अपने दिल की बात कहलवाई, लेकिन बात नहीं बनी। रोशनी ने कोई जवाब नहीं दिया। वक्त तेजी से बीतने लगा। हम दोनों की पढ़ाई पूरी हुई और मैं नौकरी के सिलसिल में दूसरे शहर चला गया। पहले के मुकाबले हम दोनों में बातें भी कम हो गईं, लेकिन वो कहते हैं, जिनका मिलना मुकद्दर में होता है, वो मिलकर ही रहते हैं। कुछ समय बाद रोशनी को भी इस प्यार का एहसास हुआ।
एक दिन रोशनी ने मुझे फोन किया। हम दोनों में एक बार फिर बातों का सिलसिला शुरू हुआ, पर इस बार दोस्ती प्यार में बदल चुकी थी। दोबारा शुरू हुई बातचीत में अधिक निकटता थी। बातचीत का सिलसिला जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगा, रोशनी का केयरिंग नेचर, छोटी - छोटी आदतें, बातें सब पंसद आने लगीं और तय कर लिया कि रोशनी से ही शादी करूंगा। अपने प्यार को सफल करते हुए हम दोनों ने 2020 में वैलेंटाइन डे वाले दिन यानी 14 फरवरी 2020 को शादी के बंधन में बंधे और जीवनभर के लिए एक- दूसरे के हो गए। -अभिषेक और रोशनी पटेल, बरेली
