Bigg Boss 19: रोहित शेट्टी ने की गौरव खन्ना की तारीफ, तान्या मित्तल की लगाई क्लास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इस सप्ताह बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की एंट्री होगी और वे आगामी वीकेंड का वार एपिसोड की मेजबानी करेंगे। वे घरवालों के व्यवहार पर सवाल खड़े करेंगे और फरहाना भट्ट के साथ अपनी फिल्म में काम के दिनों को भी ताजा करेंगे। उन्होंने अमाल मलिक के उस आरोप को भी चुनौती दी कि शो गौरव खन्ना और उनके प्रति पक्षपाती हो रहा है। शहबाज बादेशा के शो को लेकर कही हुई बातों पर भी रोहित रिएक्ट करेंगे। रोहित ने कहा कि गौरव का कैप्टेंसी चुनना पूरी तरह सामान्य और अपेक्षित फैसला था।

रोहित शेट्टी के साथ काम कर चुकी हैं ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के प्रोमो में रोहित फरहाना भट्ट पर टिप्पणी करते दिखे, 'तुम इस शो की मुख्य उत्तेजक हो। सबके ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का श्रेय तुम्हें जाता है।' अपने साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए निर्देशक ने कहा, 'यार, इतनी सख्त मिजाज है, लेकिन सेट पर तो बड़ी शांति से काम करती थी।'

रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल को झूठा करार दिया

इसके बाद वे तान्या मित्तल की ओर मुड़े, खुद और अपने शो का परिचय दिया तथा संकेत दिया कि भविष्य में वे फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले सकती हैं। गौरव खन्ना को मिली शर्तों—'30% राशन, सभी नॉमिनेटेड और मैं कैप्टन'—का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या वे इन्हें ठुकरा देतीं। तान्या के इनकार करने पर फिल्मकार ने सीधे कहा, 'झूठ मत बोलो। मैं तुम्हारे सामने कह रहा हूं, तान्या, तुम झूठ बोल रही हो।'

अमाल मलिक के दावों पर चली बहस

रोहित शेट्टी ने गौरव खन्ना से पूछा कि पिछले 4-5 हफ्तों से खेला जा रहा गेम उनका असली व्यक्तित्व है या शुरुआती दौर में नजर आया इंसान ही उनका सच्चा रूप था। अनुपमा फेम स्टार ने स्पष्ट किया कि वे आज भी उसी समूह का हिस्सा हैं, जिसमें शुरू से थे। अमाल मलिक ने तीखा पलटवार किया, 'कैप्टन बनते ही इनकी गरिमा खिड़की से बाहर चली गई; हंसते-हंसते बाहर निकले।' सेलिब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया विजेता ने गायक पर दोस्तों से विश्वासघात कर कैप्टेंसी हासिल करने का इल्जाम लगाया। दोनों की तकरार देख रोहित शेट्टी क्रोधित हो उठे। उन्होंने बताया कि शहबाज भी कैप्टेंसी चुनने के पक्ष में थे और पूछा कि गौरव खन्ना इसमें गलत कहां थे।

संबंधित समाचार