UP News: युवक ने जबरन की शादी, हड़पे रुपये, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महानगर निवासी निजी कंपनी की महिलाकर्मी ने की थी शिकायत

लखनऊ, अमृत विचार: महानगर इलाके में रहने वाली निजी कंपनी की महिला कर्मचारी ने युवक पर जबरदस्ती शादी करने और रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत करने पर युवक के घर वाले धमकी देते हैं। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता के मुताबिक छह नवंबर 2024 को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उनका परिचय दिल्ली के पीतमपुरा निवासी रोहित सागर से हुई थी। धीरे-धीरे उनकी व रोहित की कॉल पर बातचीत होने लगी। इस बीच रोहित ने उनकी आपत्तिजनक फोटो हासिल कर ली और ब्लैकमेल कर उन पर शादी का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि भय के चलते उन्होंने बात मान ली और 23 जुलाई को आरोपी के घर दिल्ली चली गईं। यहां आरोपी ने उनकी आपत्तिजनक फोटो खीची और वापस लखनऊ भेज दिया। फिर अगले माह आरोपियों ने उन्हें दोबारा दिल्ली बुलाया और रोहित ने जबरन उनसे शादी कर ली। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें तीन घंटे तक घर में बंधक बनाए रखा और शादी की बात घरवालों को बताए जाने पर हत्या की धमकी। इसके बाद पीड़िता को उनके घर भेज दिया गया।

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन बाद से ही आरोपी ने उनसे टुकड़ो में एक लाख रुपये वसूल लिए। फिर भी आरोपी और रुपयों मांग करता रहा। विरोध पर रोहित दो नवंबर 2025 को अपनी मां और अन्य घरवालों के साथ पीड़िता के घर आ धमका। आरोपी उन पर दिल्ली चलने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर महिला थाना मंजू पांडेय के मुताबिक दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार