वाराणसी में संविधान दिवस पर 'समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव', 1 लाख दीपों से सजेगा काशी के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी में समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 25 व 26 नवंबर को उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में होगा। 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक लाख दीप राष्ट्र-प्रहरियों के सम्मान को समर्पित करते हुए प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव तथा 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ 25-26 नवंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित होने जा रहा है। 

महोत्सव को लेकर धाम परिसर में यज्ञ-व्यवस्था, आवास, सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात सहित सभी विभागों में तैयारियां चल रही हैं। संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने बताया कि महोत्सव-स्थल के विस्तृत क्षेत्र का निरीक्षण कर यज्ञ-भूमि, आगंतुक मार्ग, आवास, प्रवचन-पंडाल, चिकित्सा केंद्र और आवास-व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा विभागीय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

विहंगम योग के सैकड़ों कार्यकर्ता दिन भर कुंड-निर्माण, मंडप-सज्जा, भोजनालय एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में जुटे हैं। लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में यह समस्त तैयारी चल रही है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक संत प्रवर द्वारा साढ़े चार महीने की पावन स्वर्वेद संदेश यात्रा के माध्यम से देश भर के लाखों लोगों को महोत्सव हेतु आमंत्रित किया गया तथा सेवा, सदाचार और ज्ञान-चेतना का संदेश पहुंचाया गया।

देश-विदेश से श्रद्धालुओं के बड़े स्तर पर पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए आवास, भोजन, सुरक्षा और सहायता-केंद्रों को विशेष रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है। अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु इस महोत्सव में सहभागी होंगे।

ये भी पढ़े : 
Saudi Arabia :सऊदी अरब के मदीना में बस दुर्घटना, कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका...S जयशंकर ने जताया दुःख

संबंधित समाचार