Gorakhpur News : अवैध संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चाकू से किया ताबतोड़ वार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार थाना क्षेत्र में पति की हत्या के प्रयास के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान दुधारा निवासी प्रियंका और उसके प्रेमी अंकित चौरसिया के रूप में हुई है। प्रियंका की शादी तीन वर्ष पूर्व प्रदुम उर्फ चैतू चौरसिया से हुई थी, लेकिन इस दौरान उसे अंकित से प्रेम हो गया। 

उसने बताया कि प्रदुम को जब प्रियंका और अंकित के रिश्ते का पता चला तो उसने प्रियंका से इसे खत्म करने को कहा और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर प्रियंका ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अंकित को घर बुला लिया। तभी प्रदुम अचानक लौट आया और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद तीखी नोकझोंक हुई। 

उसने बताया कि इसके बाद प्रियंका और अंकित ने प्रदुम को रस्सी से बांध दिया और चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। दक्षिण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि पीड़ित अब खतरे से बाहर है और वह अपना बयान दर्ज करा सकेगा। पीड़ित की मां की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।  

संबंधित समाचार