सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : इकाना स्टेडियम में टीमों ने किया कड़ा अभ्यास, हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगी मुंबई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए में रविवार का दिन बेहद रोमांचक रहने वाला है। गत चैंपियन मुंबई हैट्रिक जीत के लक्ष्य के साथ आंध्र प्रदेश के खिलाफ उतरेगी। दोनों टीमें अब तक अपने-अपने दो मुकाबले जीत चुकी हैं, ऐसे में यह भिड़ंत शीर्ष स्थान की जंग बन गई है।

मुंबई ने टूर्नामेंट में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव, अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के चलते टीम की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है। रहाणे ने पहले मैच में रेलवे के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने 53 गेंदों पर नाबाद 110 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।

गेंदबाजी में शिवम दुबे की धार आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। उधर, आंध्र प्रदेश की टीम भी लगातार तीसरी जीत के इरादे से तैयार है। भरोसेमंद बल्लेबाज रिकी भुई शानदार फॉर्म में हैं और मुंबई के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। एस. भरत और अश्विन हेब्बार भी लय में हैं।

ये भी पढ़े : 
WPL 2026 का पहला मैच...आमने सामने होंगी MI-RCB, देखिए फुल शेड्यूल

संबंधित समाचार