UP : विवाद के बाद पत्नी को पीटकर मार डाला...बच्चों के सामने ही दिया वारदात को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/बहजोई। विवाद के बाद पति के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर पत्नी की जान ले ली। पत्नी की हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। सीओ और कोतवाल ने मौका मुआयना किया।

बहजोई के गांव भवन निवासी विपिन कुमार तथा उसकी पत्नी नेमवती शनिवार को अपनी दो साल की बेटी के साथ घर पर अकेले थे। अन्य बच्चे स्कूल गए हुए थे जबकि ननद व सास पशुओं को चारा लेने लेने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि विपिन ने नेमवती को लकड़ी की फंटी से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच बच्चे स्कूल से आ गए तब भी विपिन पत्नी को पीटता रहा। एक फंटी नेमवती के सिर में लगी तो वह निढाल होकर गिर गई । 

इसके बाद विपिन भाग गया। बेटे सनी सागर ने भागकर अपनी दादी व बुआ को बताया। ग्रामीणों की मदद से नेमवती को बहजोई में निजी चिकित्सक के यहां लाया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धनारी के गांव भिरावटी में नेमवती के मायके वाले भी पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल संत कुमार व सीओ चंदौसी ने गांव जाकर घटना के बारे में जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के भाई अमरीश ने अपने बहनोई विपिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कोतवाली में तहरीर दी है। महिला के 12 वर्षीय बेटे सनी सागर ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पहले भी विवाद में मां के साथ मारपीट करता था। आजउसके पिता ने लकड़ी की फंटी से पीट कर मां की हत्या कर दी।

मानसिक बीमार बताया जा रहा विपिन
कांति देवी ने बताया कि उसका बेटा विपिन मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। पहले भी वह दिमाग खराब होने के कारण किसी न किसी के साथ मारपीट करता रहता था। अब कुछ दिन से ठीक हो गया था। लेकिन आज उसने अपनी पत्नी की ही पीटकर हत्या कर दी।

संबंधित समाचार