बलरामपुर : मां की गोद से तेंदुआ उठा ले गया डेढ़ साल का मासूम बच्चा, गांव में मातम, वन विभाग ने तेज की जांच
हरैया सतघरवा/बलरामपुर, अमृत विचार। सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बनकटवा रेंज अंतर्गत रेहारपुरवा झौहना गांव में शनिवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक तेंदुए ने घर में घुसकर मां की गोद से डेढ़ वर्षीय मासूम को छीन लिया। पलभर में हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहशत और मातम में डुबो दिया है।
बरहवा ग्राम पंचायत के गुरदासपुरवा की निवासी चनावती अपने नंदोई भगवत राम के घर मांगलिक कार्यक्रम लड़की के गौना में शामिल होने आई थीं। रात करीब 2 बजे वह अपने मासूम रोहित को साथ लेकर कमरे में सो रही थीं। अचानक जंगली जानवर घर में घुसा और पास लेटे बच्चे को मुंह में दबाकर भाग निकला। चनावती और घर की महिलाओं ने चीखते हुए पीछा किया, परंतु शिकारी जानवर अंधेरे में गायब हो गया।
घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ संयुक्त खोज में मासूम रोहित का शव गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा में मिला। घटना स्थल देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। रेंजर सत्रोहन लाल ने बताया कि बच्चे पर हिंसक जंगली जानवर का हमला हुआ है, हालांकि पुख्ता तौर पर किस जानवर ने हमला किया, इसकी विस्तृत जांच जारी है। गांव में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
