सामंथा रुथ प्रभु ने गुपचुप रचाई राज निदिमोरू से शादी, फिर से बनीं दुल्हन, तस्वीरों में दिखा अटूट प्यार
साउथ भारतीय सिनेमा की चहेती अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए शादी कर ली। 1 दिसंबर 2025 की सुबह कोयंबटूर के प्रसिद्ध ईशा योग सेंटर स्थित लिंग भैरवी देवी मंदिर में उन्होंने मशहूर निर्देशक राज निदिमोरू के साथ सात फेरे लिए। यह समारोह बेहद निजी था, जिसमें सिर्फ करीब 30 करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था।

शादी की खबर जैसे ही बाहर आई, सामंथा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर इसकी पुष्टि कर दी। तस्वीरों के साथ उन्होंने सिर्फ इतना लिखा – “01.12.2025”। दुल्हन बनीं सामंथा लाल रंग की पारंपरिक साड़ी और सोने के भारी जेवरों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूल्हा राज निदिमोरू ऑफ-व्हाइट और सैंड कलर की शेरवानी में स्टाइलिश दिखे।

अफवाहों का लंबा सिलसिला, आखिरकार सच हुई बात
दोनों के रिश्ते की चर्चा पिछले डेढ़ साल से लगातार चल रही थी। 2024 की शुरुआत में सामंथा ने राज के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं, जिसके बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे। फरवरी 2025 में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के दौरान दोनों को साथ देखा गया, तो रोमांस की खबरें और जोर पकड़ गईं। हालांकि उस वक्त सामंथा के मैनेजमेंट ने सारी बातों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन अब शादी ने उन सारे इनकारों पर पानी फेर दिया है।
https://www.instagram.com/p/DRtrePWET2L/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
राज निदिमोरू का फिल्मी सफर
राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी बॉलीवुड-ओटीटी की सबसे भरोसेमंद जोड़ियों में से एक है। ‘शोर इन द सिटी’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘फर्जी’, ‘द फैमिली मैन’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसी हिट सीरीज उनके निर्देशन में बनी हैं। सामंथा और राज का प्रोफेशनल रिश्ता भी काफी पुराना है – दोनों ने ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया था। राज की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी, जो 2022 में खत्म हो गई थी।

फैंस के बीच खुशी और हैरानी का मिश्रित माहौल
नागा चैतन्य से 2021 में तलाक के बाद सामंथा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सतर्क रुख अपनाया था। अब दूसरी शादी की खबर ने फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है – एक तरफ ढेर सारी बधाइयां दे रहे लोग हैं, तो दूसरी तरफ कुछ फैंस अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे।
