Ayodhya News:चार घंटे एडी ऑफिस में जांच टीम के सवालों से घिरे रहे CMO, शासन से आई हाईपावर कमेटी ने किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीएमओ ऑफिस से लेकर परिसर में मची खलबली, एडी कक्ष में रही नो एंट्री

अयोध्या, अमृत विचार : जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ डॉ.सुशील कुमार बानियान के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। शासन से दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को यहां पहुंचकर करीब चार घंटे तक बंद कमरे में सीएमओ से पूछताछ की। अभिलेखों पर जवाब-तलब किया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की शिकायत की एक-एक बिंदुओं पर बातचीत की। एडी हेल्थ के कक्ष में सवालों का दौर शाम तकरीबन पांच बजे तक चलता रहा। इस दौरान सीएमओ ऑफिस से लेकर परिसर में खलबली मची रही। पूछताछ के दौरान एडी हेल्थ के कक्ष में सभी की एंट्री बैन रही।

दर्शननगर स्थित कार्यालय में सुबह साढ़े 11 बजे के करीब शासन से टीम पहुंच गई। जांच टीम में कमेटी अध्यक्ष निदेशक (पैरामेडिकल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रंजना खरे, अपर निदेशक कार्मिक डॉ. रेनू चौधरी शामिल रहीं, जबकि तीसरे सदस्य के रूप में एडी हेल्थ अयोध्या मंडल डॉ. बृजेश सिंह चौहान पहले से ही शामिल रहे। जांच टीम ने सर्वप्रथम सीएमओ डॉ.सुशील कुमार को तलब किया। बताया जाता है कि पहले राउंड में घंटे-डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद सीएमओ को रिलीव किया गया। इसके कुछ ही देर बार फिर से सीएमओ को बुलावाया गया। ऐसा तीन से चार बार तक किया गया। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जांच टीम पहले सवाल करती। सीएमओ का जवाब सुनने के बाद उन्हें भेज देती। उनके जवाबों पर मंथन कर िरपोर्ट तैयार कर रही थी। शाम पांच बजे तक ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद सीएमओ अपने दफ्तर में आकर बैठ गए। कार्यों को िनपटाने लगे। बताया जाता है िक शाम छह बजे के करीब टीम वापस लौट गई।

स्वास्थ्य कर्मियों के उत्पीड़न का लगा है आरोप

विधायक रामचंद्र यादव ने सीएमओ डॉ.सुशील कुमार बानियान पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा बहुओं और निजी नर्सिंग होम संचालकों का उत्पीड़न व शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले की िशकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था।

जांच टीम के दो सदस्य आए थे। तीसरे के रूप में मैं स्वयं था। सीएमओ से पूछताछ हुई है। इसके अलावा अभी और कुछ नहीं बता सकता। गोपनीय चीजें हैं।-डॉ. बृजेश सिंह चौहान, एडी हेल्थ, अयोध्या मंडल

संबंधित समाचार