रामपुर : साधुओं पर हमला! पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिलक में बुधवार को हुआ था बवाल, हिंदू संगठनों किया था हंगामा

मिलक, अमृत विचार। रामपुर में मढ़ी की जमीन को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में फरान अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

घटनाक्रम मिलक कोतवाली क्षेत्र का है। बुधवार को गुलड़िया भाट गांव स्थित मढ़ी की 125 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच बड़ा बवाल हो गया था। कोतवाली परिसर के अंदर भी दोनों भिड़ गए और इनके बीच जमकर लात-घूंसे चले थे। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पुजारी नरहरी दास को पीटकर घायल कर दिया था। 

मामला साधुओं के साथ मारपीट से जुड़ा था इसलिए हिंदू संगठन भी भड़क गए। वह कोतवाली पहुंचे और साधुओं के साथ धरना प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लग गए। मामला बढ़ता देखकर पुलिसकर्मी बेचैन हो गए और प्रकरण शांत करने में जुट गए थे। इसी दौरान आरोपी विवेक कोतवाली पहुंचा तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उसे देखकर भड़क गए। एक बार फिर यहां लात-घूंसे और कुर्सियां चल गईं। 

कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच हुए इस दंगल से पुलिस असमंजस में पड़ी रही। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव किया और उन्हें शांत कराया। बाद में साधु नरहरी की तहरीर पर आरोपी थाना फतेहगंज के मनकरी निवासी विवेक दास, ग्राम गुलड़िया निवासी धर्मपाल, नारायण दास, ज्ञानी के सहित चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

इसी मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मढ़ी परिसर में घुसकर वहां रखी सोने की मूर्ति, पीतल के घंटे, तांबे के बर्तन, लगभग 200000 रुपये मूल्य के पॉपुलर के पेड़ चोरी कर ले गए थे। साधु संतों पर हमला किया।

संबंधित समाचार