Moradabad: कोहरे के चलते धूल के कण वायुमंडल में छाए, बढ़ा प्रदूषण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में ठंड में कोहरे के साथ ही वायु प्रदूषण भी तेजी से बढ़ गया है। शुक्रवार की शाम 4:30 बजे के करीब दिल्ली रोड से सटे ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में सर्वाधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)273 घन प्रति मिलियन पर पहुंच गया। जबकि दिल्ली रोड पर ही बुद्धि विहार में 230, ट्रांसपोर्ट नगर में एक्यूआई 209 पर रहा।

क्लीन मुरादाबाद, ग्रीन मुरादाबाद के संकल्प को बढ़ता वायु प्रदूषण मुंह चिढ़ा रहा है। आए दिन महानगर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने से लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर महानगर में हवा प्रदूषित होकर लोगों के लिए मुश्किल का कारण बन गई। अस्थमा व सांस के मरीजों के लिए यह संकट खड़ा हो गया कि वह खुली हवा में निकल भी नहीं सकते। 

पीसीबी के मानक के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी। शाम 4:30 बजे के करीब दिल्ली रोड से सटे ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक सर्वाधिक 273 पर पहुंच गया। इसके अलावा कांशीराम नगर में एक्यूआई 256 घन प्रति मिलियन और दिल्ली रोड पर ही बुद्धि विहार में 230, ट्रांसपोर्ट नगर में एक्यूआई 209 पर रहा। जबकि महानगर के बीचोबीच जिगर कॉलोनी में एक्यूआई 190 पर रिकॉर्ड किया गया। हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से सड़कों की मैकेनिकल क्लीनिंग भी कराई जा रही है। फिर भी वाहनों से निकला धुआं और औद्योगिक इकाइयों के चलते वायु गुणवत्ता का मानक रेड जोन में रिकॉर्ड हुआ।

 

संबंधित समाचार