एसआईआर : इन मुस्लिम इलाकों के बूथों पर दिख रहा बुलडोजर कार्रवाई का असर
बरेली, अमृत विचार। कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को दुरुस्त कराने के लिए कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरा हो चुका है। बीएलओ के स्तर से कार्य के बाद जाे गायब, शिफ्टेड और मृत (एएसडी) मतदाताओं की सूची बनाई गई है, उसमें 366 बूथों पर ज्यादा स्थिति खराब है। मुस्लिम क्षेत्रों के बूथों पर ज्यादातर एसआईआर फार्म नहीं भरे गए हैं। एएसडी (डेथ, अनुपस्थित व शिफ्टिंग) वोटरों की सूची और उनके नाम देखने के बाद लग रहा है कि वुडरो और आजाद इंटर कॉलेज के बूथों पर बुलडोजर कार्रवाई का स्पष्ट असर पड़ा है। इन बूथों पर ज्यादातर मुस्लिम वोटरों ने फार्म भरने में चुप्पी साध ली है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी सूची के अनुसार पीलीभीत रोड के वुडरो पब्लिक स्कूल परिसर बड़ा मतदान केंद्र है। यहां छह बूथ हैं और इन बूथों पर फाइक एन्क्लेव और इसके आसपास की दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के वोटर डालते हैं लेकिन एसआईआर की एएसडी सूची की बात करें तो वुडरो पब्लिक स्कूल के बूथ कमरा नंबर एक के 554 (37 डेथ), नंबर दो के 530 (21 डेथ), नंबर तीन के 361 (22 डेथ), नंबर चार के 263 (10 डेथ), नंबर पांच के 227 (5 डेथ) और नंबर छह के 456 (18 डेथ) वाेटरों के गणना प्रपत्र नहीं भरे गए हैं। इसमें ज्यादातर अनुपस्थित वाले हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में हुई बुलडोजर कार्रवाई से यहां के ज्यादातर मुस्लिम वोटर नाराज हैं। यही वजह है कि एसआईआर कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं।
इसी तरह सैलानी क्षेत्र के अधिकांश वोट आजाद इंटर कॉलेज में पड़ते हैं। इस कॉलेज में सैलानी गेट, शाहजहांपुर गेट और बारादरी गेट के नाम पर 17 बूथ हैं। इन पर अधिकांश वोटर मुस्लिम हैं। एएसडी सूची के अनुसार मौलाना इंटर कॉलेज के सैलानी गेट के कमरा नंबर एक के 187, नंबर दो के 226, नंबर तीन के 306, नंबर चार के 455, नंबर पांच के 394, नंबर छह के 485 वोटर, शाहजहांपुर गेट के बूथ कमरा नंबर एक के 301, नंबर दो के 310, नंबर तीन के 468, नंबर चार के 298, नंबर पांच के 305, नंबर छह के 149 वोटर और बारादरी गेट बूथ के कमरा नंबर एक के 207, नंबर दो के 222, नंबर तीन के 111, नंबर चार के 250, नंबर पांच के 275 वोटर ऐसे हैं जिनके गणना प्रपत्र फार्म नहीं भरे गए हैं। इनमें कुछ वोटरों की मृत्यु हो चुकी है। इस विधानसभा में 138600 वोटर एएसडी सूची में हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एसीएम गुलाब चंद्र बीएलओ के साथ एएसडी सूची का पुन: सत्यापन करा रहे हैं।
इन मोहल्लों-कॉलोनियों के बूथों की एएसडी वोटरों की सूची लंबी चौड़ी
बरेली: कैंट विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर चौधरी, सिठौरा, शांति विहार, सनैया धन सिंह, विश्व नाथ पुरम, सुभाषनगर, जसौली, कुंवरपुर, मलूकपुर, ईस्टर्न ई ब्लॉक नेकपुर, मढ़ीनाथ, कांकरटोला, घेर जफरखान, चक महमूद, जोगी नवादा, जगतपुर, वुडरो स्कूल क्षेत्र, एजाजनगर गौटिया, जगतपुर, नवादा शेखान, बालजती नवादा शेखान, बुखारपुरा, सैलानी रोड, खुर्रम गौटिया, बरेली कॉलेज बरेली की न्यू और ओल्ड बिल्डिंग, बारादरी एरिया, काजीटोला, रोहली टोला, सदर बाजार, रवीन्द्र नाथ टैगोर के नार्दन व वेस्टर्न कमरों के बूथ, कैंट, हरुनगला, ग्रीन पार्क, कूंचा सीताराम, बिहारीपुर, बिहारीपुर मेमरान, ख्वाजा कुतुब, नोमहला, जीआईसी, कालीबाड़ी, बांसमंडी, गंगापुर, सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज आदि क्षेत्रों में पांच से लेकर आठ-दस तक बूथ हैं, इन बूथों पर एएसडी (डेथ, अनुपस्थित और शिफ्टिंग) वोटरों की सूची लंबी चौड़ी है, मृत हो चुके वोटरों के अलावा अन्य वोटरों ने अपने गणना प्रपत्र फार्म नहीं भरे हैं।
तहसील सदर परिसर के 9 बूथों के वोटरों ने भी साधी चुप्पी
कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहसील सदर परिसर में 9 बूथ बने हैं, इनके ज्यादातर वोटरों ने भी चुप्पी साधी है। जबकि ये बूथ जिला प्रशासन की सीधे निगरानी वाले हैं। एएसडी सूची में बताया गया है कि तहसील सदर की ओल्ड बिल्डिंग के बूथ कमरा नंबर एक के 542, दो नंबर के 729, नंबर तीन के 616, नंबर चार के 368 और तहसील की न्यू बिल्डिंग बूथ के कमरा नंबर एक के 357, नंबर दो के 467, नंबर तीन के 325 और नंबर चार के 243 वोटरों के गणना प्रपत्र नहीं भरे गए हैं, इसमें कुछ वोटरों की मृत्यु हो चुकी है।
