UP NEET PG दूसरी काउंसलिंग: 6532 कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी, 2125 MD-MS की सीटें खाली, इस दिन तक भरें चॉइस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों पर दाखिले के लिए नीट पीजी की दूसरी काउंसिलिंग के तहत पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। कुल 6532 अभ्यर्थियों की दो अलग-अलग मेरिट सूचियां प्रकाशित की गई हैं। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड सूची में एमडी-एमएस एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 6416 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है, जबकि डीएनबी पाठ्यक्रमों की सीटों पर दाखिले के लिए 106 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की गई है।

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 70 मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की कुल 2125 सीटें अभी रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों का विषयवार विवरण चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा 37 सरकारी संस्थानों में उपलब्ध 83 डीएनबी सीटों पर प्रवेश के लिए विषयवार विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर दोपहर दो बजे तक मनपसंद मेडिकल कॉलेजों की प्राथमिकताएं ऑनलाइन दर्ज करनी होंगी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सीट आवंटन के उपरांत अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक संबंधित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

 

संबंधित समाचार