लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे: एयरपोर्ट पर फैंस ने किया स्वागत, इकाना में होगा T20 का घमासान
लखनऊ, अमृत विचार : टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर अजेय बढ़त हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी सोमवार शाम लखनऊ पहुंचे।
1.jpg)
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम इंडिया के आगमन के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
1.jpg)
शाम करीब सवा छह बजे जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, प्रशंसकों ने तालियों और नारों के साथ अपने पसंदीदा सितारों का स्वागत किया।
1.jpg)
धुंधलके के कारण एयरपोर्ट परिसर में लाइटें जल चुकी थीं। चमचमाती रोशनी और मीडिया कैमरों की फ्लैश लाइटों के बीच खिलाड़ी एक-एक कर बाहर आए।
1.jpg)
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बस में आगे की सीट पर बैठे, तो प्रशंसकों ने जोरदार आवाज लगाई। हार्दिक ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
उनके पीछे एशिया कप टी-20 के हीरो तिलक वर्मा को देखते ही एयरपोर्ट ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा।
1.jpg)
एयरपोर्ट से निकलने के बाद भारतीय टीम बस से सीधे गोमती नगर स्थित होटल पहुंची, जहां खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत किया गया।
1.jpg)
इससे पहले दोपहर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी लखनऊ पहुंचकर होटल में ठहरी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।
1.jpg)
ऐसे में 17 दिसंबर को इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला चौथा मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है। यदि भारत यह मैच जीतता है, तो सीरीज अपने नाम कर लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिसमस से पहले बड़ी सौगात देगा।
इकाना स्टेडियम पूरी तरह तैयार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबले के लिए इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है, जो शाम होते ही जगमगाने लगीं।
1.jpg)
परिसर में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें और बड़े कटआउट लगाए गए हैं, जो दर्शकों का आकर्षण बने हुए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास सतर्कता बरती जा रही है। डॉग स्क्वायड और सुरक्षा कर्मियों ने स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की जांच की।
1.jpg)
स्टेडियम में वीआईपी मूवमेंट भी देखा गया। अंदर बड़ी स्क्रीनें और सजावटी कटआउट लगाए गए हैं, जिससे क्रिकेट महाकुंभ का माहौल पूरी तरह तैयार है।
