बाराबंकी : यूरिया की बिक्री पर सख्ती, 50 केंद्रों पर छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रबी फसलों में यूरिया टॉप ड्रेसिंग के मद्देनजर जनपद में उर्वरक की उपलब्धता, निर्धारित दर पर बिक्री एवं टैगिंग की जांच के लिए कृषि और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा तहसीलवार सघन छापेमारी की गई। इस दौरान जनपद के कुल 50 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे डाले गए, जिनसे 19 उर्वरक नमूने ग्रहित किए गए।

कार्रवाई के तहत एक विक्रेता का उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलंबित किया गया, जबकि चार विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। तहसील नवाबगंज में उप कृषि निदेशक द्वारा छह केंद्रों पर छापे डालकर दो नमूने लिए गए। तहसील फतेहपुर में जिला कृषि अधिकारी ने 14 बिक्री केंद्रों की जांच कर सात नमूने ग्रहित किए तथा मेसर्स वर्मा खाद भंडार, इसरौली को प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

तहसील हैदरगढ़ में 12 केंद्रों पर छापेमारी कर पांच नमूने लिए गए। सिरौलीगौसपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा छह छापे डालकर एक नमूना ग्रहित किया गया, वहीं अभिलेख प्रस्तुत न करने पर मेसर्स वर्मा ट्रेडिंग कंपनी, महमूदाबाद का विक्रय प्राधिकार-पत्र निलंबित कर दिया गया। तहसील रामसनेहीघाट में तीन तथा रामनगर में आठ खाद बिक्री केंद्रों पर छापे डाले गए, जहां तीन नमूने लिए गए। रामनगर क्षेत्र में तीन खाद प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

संबंधित समाचार