अमेठी: गैस सिलेंडर विस्फोट से ढही इमारत, एक की मौत, एक गंभीर
अमेठी, अमृत विचारः जामो कस्बे के भादर रोड पर मंगलवार देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक इमारत ढह गई। हादसे में मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भादर रोड स्थित यह मकान शिवमहेश पांडेय का बताया जा रहा है, जहां कोल्ड ड्रिंक का भंडारण किया जाता था। देर रात अचानक भवन में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया।
धमाका इतना तेज था कि पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के समय दो लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सतीश तिवारी (37) पुत्र दीनानाथ तिवारी, निवासी बस्तीदेई थाना गौरीगंज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बलराम चंद्र पांडे (30) पुत्र सुभाष चंद्र पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। एहतियातन आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया।
जामो थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर फटने से इमारत गिरने की पुष्टि हुई है। हादसे के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा
