अटल जयंती पर लखनऊ में ऐतिहासिक प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, डेढ़ लाख से अधिक लोग बनेंगे साक्षी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बसों व पार्किंग का प्लान तैयार, जोरों पर सफाई, सजावट, लाइटिंग कार्य

लखनऊ, अमृत विचार : 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर बसंतकुंज के 65 एकड़ में 230 करोड़ से तैयार राष्ट्र प्रेरणा स्थल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। साथ ही इस अवसर पर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी व बाराबंकी से आने वाले डेढ़ लाख से अधिक लोग लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।

पांच जिलों से 2,240 रोडवेज बसें 1,12,000 लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आएंगी और उसी तरह छोड़ने जाएंगी। बसों की पार्किंग, कलर कोडिंग, कांट्रोल रूम, टोलफ्री व अधिकारियों के मोबाइल नंबर, खानपान व बैठने समेत सभी विशेष इंतजाम का प्लान तैयार हो गया है। इसके अलावा कार, बाइक व अन्य साधनों से लोगों की भीड़ जुटेगी। मंत्री, जनप्रतिनिधि, वीवीआईपी, वीआईपी समेत कई लोग उपस्थित होंगे। कुल मिलाकर संख्या डेढ़ लाख से अधिक होगी।

MUSKAN DIXIT (17)

सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई व रंगाई पुताई तेज

जिला प्रशासन, परिवहन, नगर निगम, एलडीए समेत अन्य विभागों ने अपने-अपने कार्य तेज कर दिए हैं। प्रेरणा स्थल के अंदर एलडीए प्रधानमंत्री का हेलीपैड, उनके आने-जाने का रास्ता, बैठने व संबोधन के लिए विशेष मंच, परिसर का भ्रमण, प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित, म्यूजियम का भ्रमण, खानपान, स्थायी पंडाल पर लोगों के बैठने समेत अन्य इंतजाम कर रहा है। वहीं, नगर निगम साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, पार्किंग, चौराहों की साफ-सफाई व रंगाई पुताई, गमलों से सजावट, पार्किंग आदि कार्य करा रहा है। जबकि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तैयारियों में लगे हैं।

पोलों पर लगी एलईडी की तितलियां और नमस्ते करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर सजाया जा रहा है। हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी व बाराबंकी के जिन रूटों से अतिथियों का आवागमन होगा वहां कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडरों की पेंटिंग, संदेश देती वाॅल पेंटिंग, स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। सड़कों व चौराहों की साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई का कार्य जोरों पर है। एलडीए और नगर निगम द्वारा पोलों में अतिथियों का स्वागत करने के लिए तितलियां और नमस्ते आकार की रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों लगा रहा है। सड़क किनारे और डिवाइडरों पर पौधरोपण काम अंतिम चरण पर है। चौराहों पर रंग-बिरंगे फूलों के गमले भी रखे जाएंगे।

MUSKAN DIXIT (16)

इन जिलों से आएंगी इतनी बसें व लोग

- हरदोई - 430 बस से 21,500 लोग, पार्किंग पी-6

- सीतापुर - 430 बस से 21,500 लोग, पार्किंग पी-4

- लखीमपुर खीरी - 430 बस से 21,500 लोग, पार्किंग पी 5-6

- बाराबंकी - 430 बस से 21,500 लोग, पार्किंग पी 5-6

- लखनऊ - 520 बस से 26,000 लोग, पार्किंग पी-5

आज से प्रतिमाओं की प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइटों से बदलेगा कपड़ों का रंग

65 एकड़ में 230 करोड़ से तैयार विशाल पार्क में लगी अटल विहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची प्रतिमाओं की बुधवार से प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी। मंगलवार को इसका ढांचा तैयार किया गया। प्रोजेक्शन मैपिंग यानी एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगेगा। इससे रात के समय लाइटों से तीन नायकों की प्रतिमाएं के धोती-कुर्ता का रंग बदलता रहेगा। जो खासकर ग्रीन कॉरीडोर से गुजरने वाले लोगों को सीधे आकर्षित करेगा।

संबंधित समाचार