CM योगी ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का किया निरीक्षण, 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। यह स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि स्थल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन प्रतिमाओं को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले कलाकारों ने तैयार किया है।
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में एक विशाल म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसमें पांच गैलरियां हैं। इनमें लाइव विजुअल्स, डिजिटल ऑडियो-वीडियो पैनल और नेताओं के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए 1.5 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा तीन हेलीपैड भी तैयार किए गए हैं।
5.png)
उद्घाटन समारोह के बाद कवि कुमार विश्वास के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह स्थल गोमती नदी के किनारे बसंत कुंज क्षेत्र में स्थित है। आपको बता दें कि कमल के आकार में डिजाइन किया गया है। यह स्थल युवाओं और आगंतुकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
