बहराइच में नहीं थम रहा तेंदुए का हमला, फिर किसान बना शिकार
बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में स्थित महराज सिंह नगर में शुक्रवार को एक किसान पर गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण हांका लगाते हुए दौड़े, जिसके कारण युवक की जान बच गई। मिहिपुरवा तहसील के महाराज ग्राम का निवासी अरुण यादव अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहा था।
इसी बीच, पास में स्थित गन्ने के खेत से अचानक निकला तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। तेंदुए के अचानक हमले से घबराए अरुण ने सहायता के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर तेंदुए का ध्यान भटकाने का प्रयास किया, जिससे तेंदुआ युवक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में अरुण यादव के पैर पर गहरा जख्म हो गया था। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, डाक्टर उसकी चोट का इलाज कर रहे हैं और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। किसान पर तेंदुए के हमले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इलाके में इसी तरह के हमले हो चुके हैं, जो स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।
