हार्दिक के झन्नाटेदार सिक्सर से चोटिल हुए कैमरामैन...मांगी माफी, मैच के बाद दिखा कुछ खास नजारा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अहमदाबाद। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के दौरान उनके छक्के से चोटिल हुए कैमरामैन से माफी मांगी और उनका हालचाल पूछा। कल रात खेले गये इस मुकाबले में पांड्या की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच में जान डाल दी थी। 

उन्होंने अपने खास अंदाज में गेंदबाजों पर हमला करते हुए अनजाने में एक गेंद को कैमरामैन के हाथ पर मार दिया। चोट इतनी तेज थी कि भारतीय डगआउट का ध्यान भी उस पर गया और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट इस घटना पर साफ तौर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिखे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, कैमरामैन ने कहा कि वह ठीक है और मेडिकल स्टाफ से बर्फ की सिकाई करवाने के बाद भी उसने अपना काम जारी रखा। उसने कहा कि अगर गेंद उसे कहीं और लगी होती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। 

मैच खत्म होने के तुरंत बाद हार्दिक सीधे उस कैमरामैन के पास पहुंचे और उसका हालचाल जाना। उसे गले लगाया और दर्द कम करने के लिए खुद बर्फ की सिकाई करने में मदद की। भारतीय स्टार ने कहा कि कैमरामैन खुशकिस्मत था कि गेंद उसके हाथ पर लगी न कि किसी और नाजुक जगह पर। 

पांड्या ने कहा, "भगवान मेरे साथ थे क्योंकि गेंद उसे उससे ऊपर नहीं लगी। मैं निश्चित रूप से सॉरी कहूंगा और उससे मिलूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि वह कैमरामैन को सालों से जानते हैं और शुक्रगुजार हैं कि वह सुरक्षित है।

ये भी पढ़े : 
IND vs SA 4th T20I: कोहरे के कारण टॉस में देरी, शुभमन नहीं संजू सैमसन कर सकते है पारी की शुरुआत

संबंधित समाचार