घने कोहरे के चलते ताहिरपुर में नहीं उतर पाया PM मोदी का हेलिकॉप्टर, फोन के जरिये रैली को किया संबोधित, ममता सरकार पर साधा निशाना
कोलकाता/ताहिरपुर, 20 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर से पश्चिम बंगाल के नदिया में स्थित ताहिरपुर नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद उन्होंने फोन के जरिये रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य पिछड़ेपन से जूझ रहे बंगाल के दूर-दराज के इलाकों तक आधुनिक संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित करना है। इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधा।
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि कम दृष्यता होने के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर ताहिरपुर में नहीं उतर पाया, जिसके बाद यह कोलकाता हवाई अड्डा लौट गया। इसके बाद मोदी ने फोन के जरिये रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस उनका और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चाहे जितना विरोध करे लेकिन पश्चिम बंगाल की प्रगति नहीं रुकनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य पिछड़ेपन से जूझ रहे बंगाल के दूर-दराज के इलाकों तक आधुनिक संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित करना है। मोदी आज ही दो दिवसीय असम यात्रा के लिए गुवाहाटी जाएंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस बीच, ताहिरपुर के नेताजी पार्क रैली स्थल पर हंगामा हो गया, जब बढ़ती भीड़ ने अपना धैर्य खो दिया और अंदर घुसने की कोशिश की, जो पहले ही पूरी तरह से भर चुका था।
भीड़ ने रैली स्थल के एक वीआईपी प्रवेश द्वार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद जिले की पुलिस और प्रशासन को भीड़ को संभालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले, प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से नदिया जिले के ताहिरपुर के लिए रवाना हुए। ताहिरपुर पहुंचकर उन्हें पश्चिम बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करनी थी। इसके बाद उन्हें भाजपा की राजनीतिक रैली ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ में भाग लेना था।
