UP: लापरवाही करने पर प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित
उघैती, अमृत विार। बाइक सवार बदमाशों ने उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा स्थित सराफा की दुकान से लूट की थी और तमंचा लहराते हुए भागने लगे। व्यापारियों और ग्रामीणों ने तीन बदमाशों को मौके से पकड़ा और धुनाई लगाई थी। पुलिस ने बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज की। वहीं अब तक हुई जांच के आधार पर लापरवाही करने पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। आईजी ने जांच आदेश दिया है।
शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बाइक सवार बदमाश गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की मुख्य बाजार में सहसवान मार्ग स्थित दुकान पर पहुंचे। व्यापारी के ऊपर तमंचे तानकर बंधक बना लिया। जेवर और नगदी लूटकर कट्टे में रखकर तमंचे लहराते हुए भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछे से बदमाशों को पकड़कर पीट दिया। व्यापारियों ने हंगामा किया। पुलिस काफी देर के बाद पहुंची।
बदमाशों को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया। एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया ने व्यापारियों को शांत किया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने प्रथम दृष्टया जांच कराई। जिसमें लूट के प्रयास की घटना और अपराध नियंत्रण में उघैती पुलिस की लापरवाही सामने आई। जिसके चलते उघैती के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार, नरैनी चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार और बीट हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
