Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट के मल्हौर इलाके में चोरों ने इंजीनियर के बंद मकान को निशाना बनाया। महज 16 मिनट के अंदर ही चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पत्नी वापस लौटी तो चोरी का पता चला। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

मल्हौर निवासी कौशिकी तिवारी ने बताया कि वह बेटी के साथ रहती है। पति कुलदीप तिवारी निजी कंपनी में इंजीनियर हैं, वर्तमान में गुरुग्राम में तैनात हैं। वीकेंड में घर आते-जाते हैं। कौशिकी ने बताया कि छुट्टी होने के कारण वह बेटी को लेकर पैतृक निवास अयोध्या स्थित मिल्कीपुर गई थी। घर पर ताला लगा था। शुक्रवार को घर लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने वीडियो काल कर पति कुलदीप को जानकारी दी। फिर डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। शुक्रवार को कुलदीप लखनऊ पहुंचे और पड़ोसी के घर में लगे सीसी कैमरे खंगाले तो देखा कि तीन लोग घर में 2:22 बजे दाखिल हुए और 16 मिनट में चोरी कर बाहर आ गए हैं। कुलदीप ने बताया कि करीब पांच लाख के जेवर व 15 हजार रुपये चोरी हुए हैं। मोहल्ले में लगे सीसी कैमरे देखे गए तो मफलर लपटे हुए तीन व्यक्ति घूमते दिखे। चोरों को हर एक गली के बारे में जानकारी थी। सीसी कैमरे कहां लगे हैं, उसकी भी जानकारी थी। करीब एक घंटे तक घूमते रहे हैं। पुलिस गश्त तक नहीं दिखी। ऐसे में पुलिस को संदेह हैं कि चोरों ने पहले से रेकी की है।

 

संबंधित समाचार