कानपुर : सांड के हमले से किसान की मौत, महाराजपुर में हुई घटना
कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में गाय दुहते समय पीछे से आए बेसहारा सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया। उठाकर कई बार पटका। ग्रामीणों के दौड़ाने पर सांड़ भागा। तत्काल परिजन किसान को अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने हैलट रेफर किया। वहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार सांड़ गांव में कई लोगों की मारकर व पटककर घायल कर चुका है। महाराजपुर कस्बा निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार खेती-किसानी करते थे। कई साल पहले उनकी पत्नी नीतू की मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटियां अनामिका और अंजली ही हैं। अशोक कुमार के भतीजे शेष नारायण ने बताया कि शनिवार देर शाम चाचा घर के बाहर गाय दुह रहे थे, तभी बेसहारा सांड़ पीछे आया और उन पर हमला कर दिया।
सींग से जमीन पर रगड़ने के बाद उठाकर पटकर दिया। चाचा की चींख सुनकर गांव के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडा व पानी फेंककर सांड़ को किसी तरह भगाया। सांड़ के जाते ही तत्काल चाचा को समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर हैलट रेफर कर दिया। परिजन वहां से चाचा को सरसौल सीएचसी ले गए, जहां से हैलट लेकर पहुंचे। वहां वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कइयों को किया घायल, पकड़ा नहीं गया
ग्रामीणों के अनुसार सांड़ दहाड़ते हुए नहीं चलता है। चुपके से आकर पटक देता है। पहले भी गांव में कई लोगों को पटककर घायल कर चुका है। कई तो अभी भी उठने-बैठने में लाचार हैं।
इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन सांड़ पकड़ा नहीं गया है। गांव वालों ने बताया कि अशोक कुमार को पटकने के बाद सांड़ उस पर गिर भी पड़ा था। सांड़ की दहशत के कारण बच्चों पर नजर रखनी पड़ती है। बच्चों को स्कूल से लाया और पहुंचाया जाता है।
पहले हुई सांड़ के पटकने की घटनाएं
1- जनवरी 2023 हरबसपुर गांव में सांड़ के पटकने से वृद्धा की मौत।
2- जून 2023 बकौली गांव में सांड़ के पटकने से घायल किसान की मौत।
3- दिसंबर 2023 बिधनू कस्बे में सांड़ के पटकने से घायल होटल संचालक की मौत।
4- 21 मार्च 2024 को सांड़ ने मजदूर का पेट फाड़कर मार डाला।
5- 2 नवंबर 2025- खेत जा रहे छात्र को पटक कर मार डाला।
