नोएडा : फोन चोरी करने वाले गिरोह के चार नाबालिग सहित आठ सदस्य गिरफ्तार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस द्वारा नाबालिग लड़कों को बहला फुसलाकर उनसे मोबाइल फोन चोरी कराने वाले वाले गिरोह के चार मुख्य चोर सहित चार नाबालिग को हिरासत में लेकर, उनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किया। रविवार को पुलिस ने चोर गिरोह की गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य नाबालिग बच्चों को अपने गिरोह में शामिल कर एक साथ मिलकर कंपनी, फैक्ट्रियों में काम करने के लिए पैदल आने जाने वाले कर्मियों की जेब से भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन चोरी करते है तथा नाबालिक बच्चों को बहला फुसलाकर कामगारों,मजदूरों के कमरों व किराए के मकानों और घरों से मोबाइल फोन चोरी कराकर मोबाइलों को बेच देते हैं और उसके बदले में नाबालिक बच्चों को कुछ पैसा दे देते है।
हिरासत में लिए गए चार नाबालिगों से पूछताछ में सामने आया कि वे सब अपने परिजनों के साथ चोटपुर गांव में ही किराए पर रहते हैं जिनके माता पिता भी मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं, फोन चोरी करने तथा फोन चुराने के कार्य में मुख्य चोर गिरोह के द्वारा नाबालिगों को लालच और डरा धमका कर अपने साथ शामिल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे,जहां सभी एक साथ मिलकर ज्यादातर सब्जी मंडी जैसे मार्केट भीड़ भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर जेब और अन्य जगहों से मोबाइल फोन चोरी किया करते थे।
नाबालिग द्वारा फोन चोरी की ज्यादातर घटनाएं घरों मकानों से किया जाता था, छोटे होने की वजह से उनपर कोई शक नहीं करता था और न ही कोई पूछताछ जिससे नाबालिग चोर किराए के मकान में रहने वाले लोगों के कमरों का दरवाजा खोलकर या खुला देखकर मोबाइल चोरी कर चुपचाप फरार हो जाते थे।
जिसके बाद मुख्य चोर गैंग नाबालिगों को उस कार्य के बदले थोड़े पैसे देते थे,और ज्यादा हिस्सा अपने पास रखते थए। पुलिस द्वारा पकड़े गिरोह मुख्य चार चोरों द्वारा चोरी किए गए 10 फोन बरामद हुए हैं, पुलिस इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है,वहीं चारों नाबालिगों को न्यायालय के समक्ष पेशकर बाल सुधार ग्रह भेजने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
