Saharanpur Encounter: सहारनपुर में एक लाख रुपये का इनामी सिराज ढेर, सुल्तानपुर अधिवक्ता हत्याकांड में था फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी वांछित बदमाश सिराज ढेर हो गया। मुठभेड़ सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव सलारपुरा के पास रविवार सुबह करीब छह बजे हुई। आरोपी बदमाश सिराज अहमद सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। 

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बदमाश के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जनपद में हुए चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहे सिराज की तलाश में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से लगी हुई थी। एसटीएफ टीम को सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह क्षेत्र में संदिग्ध की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम अर्लट हो गई और उसे चारों ओर से घेरने की तैयारी में जुट गई। 

बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर आया और खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए, जिसमें बदमाश सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश सिराज पर हत्या, लूट, डकैती समेत 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज है। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। 

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस, एक बाइक, चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

बता दे कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। सिराज की तलाश में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से लगी हुई थी। 

संबंधित समाचार