अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष–2025 : मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी व महराजगंज के डीएम को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

योगी और सुरेश प्रभु ने सहकारिता विभाग की उपलब्धियों व नवाचारों पर आधारित पुस्तिका का किया विमोचन

लखनऊ, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष–2025 के अवसर पर रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो–2025 के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, जिले और लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण चेक भी वितरित किए। वाराणसी व महराजगंज के जिलाधिकारी भी सम्मानित किए गए।

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सुरेश प्रभु ने सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। सहकारिता विभाग की उपलब्धियों और नवाचारों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। महराजगंज, बाराबंकी और वाराणसी में सहकारिता के सर्वांगीण विकास व मार्गदर्शन में उल्लेखनीय भूमिका के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

जबकि एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 में प्रदेश में सर्वाधिक 1.22 लाख सदस्य जोड़ने और 28 हजार से अधिक ऑनलाइन सदस्य जोड़ने के लिए महाराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को सम्मानित किया। नमो ड्रोन दीदी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वंदना तिवारी और ललिता देवी सम्मानित की गईं।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार व युवा उद्यमी योजना से मिला ऋण

•यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से सीएम युवा उद्यमी योजना में अजय प्रताप सिंह एवं दनिश्ता फातिमा को ₹5–5 लाख के ऋण चेक मुख्यमंत्री ने सौंपा, जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सोनम वर्मा और मनीष कुमार भदौरिया को ₹25–25 लाख और आकांक्षा सिंह को ₹10 लाख के ऋण का चेक दिया।

सर्वाधिक सदस्य जोड़ने वाले जिले भी सम्मानित

• महराजगंज – 1.22 लाख सदस्य

(जितेंद्र बहादुर सिंह, यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड; सुनील कुमार गुप्ता, एआर को-ऑपरेटिव)

• शाहजहांपुर – 1.08 लाख सदस्य

(धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक; अखिलेश प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त)

• उन्नाव – 1.02 लाख से अधिक सदस्य

(अरुण सिंह, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक; रविंद्र कुमार सिंह, सहायक आयुक्त)

सर्वाधिक डिपॉजिट एकत्र करने वाले जिला सहकारी बैंक

• मेरठ – ₹125 करोड़ से अधिक

(विमल कुमार शर्मा, अध्यक्ष; विनय सिंह, सचिव)

• गाजियाबाद – ₹65.48 करोड़ से अधिक

(कृष्णवीर सिंह, अध्यक्ष; संदीप सिंह, सचिव)

• लखीमपुर खीरी –

(विनीत मनार पटेल, अध्यक्ष; सुधांशु चौधरी, सचिव)

संबंधित समाचार