Bareilly : जमीन बेचने के प्रकरण में बिशप व सचिव को जारी होगा रिमाइंडर नोटिस
बरेली, अमृत विचार। मेथोडिस्ट चर्च की जमीनों को बेचकर 20 अरब रुपये का घोटाला करने के आरोप में तहसीलदार सदर की ओर से जारी नोटिस पर बिशप दयानंद, एक्जीक्यूटिव सचिव पादरी परमंदिर मैसी और खजांची सुनील मसीह उपस्थित नहीं हुए।
समय बीतने के बाद तहसील से अब रिमाइंडर नोटिस जारी होगा। पादरी एल्बर्ट बेंजामिन ने बीते दिनों डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेथोडिस्ट चर्च ने उन्हें कभी पूरा वेतन नहीं दिया। 2 अक्टूबर 2019 को लिखित रूप से मुझे बताया कि मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया का कोषागार कार्यालय बंद हो गया है।
क्षेत्रीय खजांची और केंद्रीय खजांची को पत्र लिखकर पूछा कि 20 अरब रुपये की चर्च की जो जमीनें बेची गईं, उसका पैसा किस खाते में जमा किया लेकिन नहीं बताया। 20 अरब रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया। मामले में डीएम अविनाश सिंह ने तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह को जांच के निर्देश दिए थे। इस प्रकरण में डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटी एवं चिट्स को जांच सौंपी है।
