कुशीनगर : बहन के घर आए युवक का सड़क के किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के सेवरही क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव सड़क के किनारे मिला। मृतक अपनी बहन के घर आया था और पार्टी में शामिल होने की बात कहकर बाहर निकला था। पुलिस के अनुसार पडरौना-सेवरही मार्ग पर आज सुबह बिहार के गोपालगंज जिले के कटया थाने के गांव खलवा निवासी प्रदीप सिंह (25) का शव मिला।
बताया जा रहा है कि चेन्नई में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाला प्रदीप दो दिन पूर्व ही घर आया था और सोमवार को वह कुशीनगर के गांव पकडिहार बहनोई सुनील गुप्ता के घर आया। यहां से देर शाम वह गौरी जगदीश पार्टी शामिल होने की बात कह कर निकला, फिर वापस नहीं आया।
बहन के घर वालों ने खोजबीन कि लेकिन पता नहीं चला। आज सुबह गौरी जगदीश के ग्रामीण शौच के लिए निकले तो सड़क किनारे शव देख पुलिस को सूचना दी। मोबाइल पर किसी युवती के आए मैसेज पर भी पुलिस की नजर है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेंद्र राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट व जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसके मोबाइल फोन की काल डिटेल भी निकाली जा रही है। उससे भी बहुत सारी बातें सामने आ सकती है।
