साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी धुरंधर; इन फिल्मों के रिकॉर्ड किये ब्रेक, भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। रणवीर सिंह अभिनीत और निर्देशक आदित्य धर की एक्शन फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में अपने तीसरे सप्ताह में भी धूम मचा रही है। फिल्मों की कमाई का पता लगाने वाली वेबसाइट 'सैकनिलक' के अनुसार सोमवार 22 दिसंबर को फिल्म ने 16 करोड़ रुपये बटोरे। पिछले दिनों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद इसका कुल घरेलू कूल कमाई 571.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है। 

वैश्विक स्तर पर मंगलवार तक फिल्म के 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। मिली-जुली शुरुआत करने के बावजूद धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। सोमवार को फिल्म ने 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इसने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1' को पीछे छोड़ दिया जिसने दुनिया भर में 852.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

इसके साथ ही धुरंधर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के लिए अगला लक्ष्य संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (2023) है, जिसने दुनिया भर में 915 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे पार करने पर धुरंधर अब तक की शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो सकती है। 

एनिमल की तुलना में फिल्म का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि इतने दिनों में इसने एनिमल से लगभग दोगुनी घरेलू कमाई की है। जहां एनिमल ने 17वें दिन (रविवार) 14.5 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं धुरंधर ने भारी भरकम 38.5 करोड़ रुपये बटोरे। इसका संग्रह समान दिनों में दंगल (2016) और बाहुबली 2 द कन्क्लूजन (2017) से भी अधिक है। दंगल ने 17वें दिन 14.33 करोड़ रुपये और बाहुबली 2 ने 32 करोड़ रुपये कमाए थे। 

धुरंधर हालांकि विदेशी कमाई में पिछड़ गयी है, जो इसके कुल वैश्विक कमाई को प्रभावित कर सकता है। फिल्म का विदेशी संग्रह 186 करोड़ रुपये है जबकि दंगल का 1,535.3 करोड़ रुपये और बाहुबली 2 का 371.16 करोड़ रुपये रहा था। सोमवार को फिल्म ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में कुल 27.26 प्रतिशत 'ऑक्यूपेंसी' दर्ज की। 

सुबह के शो 16.81 प्रतिशत से शुरू हुए जो दोपहर में 28.32 प्रतिशत, शाम को 36.66 प्रतिशत और रात के शो के दौरान और बढ़ गए। अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और मजबूत घरेलू पकड़ के साथ धुरंधर सिनेमाघरों पर राज करना जारी रखे हुए है और साल की ब्लॉकबस्टर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़े : 
यूपी गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज को नोटिस जारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

संबंधित समाचार