सुलतानपुर : आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर कोर्ट में परिवाद दाखिल, ब्राह्मण समाज की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। मध्य प्रदेश के भोपाल में कृषि विभाग में उपसचिव पद पर तैनात आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्रह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सार्वजनिक बयान को लेकर मामला अब न्यायालय तक पहुंच गया है।

मंगलवार को इस प्रकरण में पूर्व बार अध्यक्ष अरुण उपाध्याय ने अदालत में अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के जरिए परिवाद दाखिल किया है। मामले की सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत ने परिवाद को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज कर पोषणीयता पर सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तारीख नियत की है। उल्लेखनीय है कि आईएएस संतोष वर्मा द्वारा संगठन के एक प्रांतीय अधिवेशन में दिए गए बयान को विभिन्न समाचार पत्रों में 26 नवम्बर को प्रकाशित किया गया था।

आरोप है कि आईएएस के उक्त आपत्तिजनक बयान से परिवादी व देश विदेश के अनारक्षित स्वर्णाे एवं कुछ अनारक्षित व अन्य अनारक्षित धर्म के व्यक्ति आहत है। परिवादी ने संतोष वर्मा को तलब कर दंडित करने की मांग की है।

संबंधित समाचार