पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में तीमारदारों ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लखनऊ/पीजीआई, अमृत विचार : एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार शाम इलाज को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मरीज के तीमारदारों ने पहले डॉक्टर से अभद्रता की और बाद में बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पीजीआई प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीजीआई के सहायक सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार शुक्रवार शाम करीब सात बजे न्यूरोसर्जरी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पवन के पास मरीज विजय बहादुर सिंह की पत्नी रेखा सिंह, उनके पुत्र अभिषेक सिंह और आशीष सिंह इलाज को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कहासुनी बढ़ती गई और तीमारदारों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया।
डॉक्टर की सुरक्षा को देखते हुए वहां तैनात सुरक्षाकर्मी अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार दुबे, अखिलेश यादव और उमेश यादव ने हस्तक्षेप किया, जिससे तीमारदार और भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और ट्रॉमा सेंटर परिसर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया। हमले में चारों सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिससे ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई।
पीजीआई थाने में मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभिषेक सिंह और आशीष सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीजीआई थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक सिंह के खिलाफ पूर्व में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है।
