Bareilly: राजस्थान की रेत तो किसी को देखनी हैं बर्फ से ढकी चोटियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए लोग बुकिंग करा रहे हैं। किसी को राजस्थान की सुनहरी रेत तो किसी को हिमाचल की बर्फ से ढकी चोटियां देखना हैं। ट्रैवल एजेंटों के अनुसार लोग गर्म रेगिस्तान में आराम और रोमांच का अनुभव लेने के लिए राजस्थान के ऐतिहासिक शहरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं तो वहीं, हिमाचल के मनोहारी स्थल जैसे शिमला, मनाली और धर्मशाला में बर्फबारी के बीच नए साल का उत्सव मनाना पसंद कर रहे हैं। कई लोग धार्मिक स्थलों की ओर भी रुख कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार अब तक एक हजार से ज्यादा लोग इन स्थानों पर जाने के लिए बुकिंग करवा चुके हैं।

नए साल के उत्सव के लिए बुकिंग का दौर 20 दिसंबर से शुरू हो गया था। ट्रैवल एजेंसी संचालक बताते हैं कि लोग नए साल पर न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, बल्कि पिकनिक स्पॉट्स और हिल स्टेशन का आनंद भी लेना चाहते हैं। पिछली बार शहर से कई लोग कश्मीर में नए साल का जश्न मनाने गए थे, लेकिन इस बार कश्मीर के लिए बुकिंग में काफी हद तक गिरावट आई है। लोग राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। इन शहरों में महल और किले देखने का अवसर, रेगिस्तान में ऊंट और जीप सफारी का रोमांच और जैसलमेर में कैंपिंग का अनुभव मिलता है। मसूरी, नैनीताल, मनाली और धर्मशाला में भी इस समय पर्यटन का खासा रोमांच देखा जा रहा है, जहां लोग बर्फबारी का मजा लेने और नए साल का स्वागत करने के लिए पहले से तैयार हैं।

टूर पैकेजों की कीमत में इजाफा
नए साल के मद्देनजर होटल और टूर पैकेज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में पहले जिन कमरों के लिए दो से ढाई हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब कमरे तीन से पांच हजार रुपये में बुक हो रहे हैं। इसी तरह टूर पैकेज की कीमत लगभग 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गई है। बावजूद, लोग नए साल का उत्सव मनाने के लिए उत्साहित हैं। पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पहले से अधिक बजट तय होने पर भी बुकिंग करवा रहे हैं।

ट्रैवल एजेंसी संचालक  राकेश पांडेय ने बताया कि कश्मीर जाने के लिए बुकिंग इस बार कम हुई है। जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर की बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है। कारण यहां महल और किले देखने का अवसर मिलता है। ट्रैवल एजेंसी संचालक अशोक गुप्ता के मुताबिक नए साल पर धार्मिक स्थलों पर जाने का रुझान ज्यादा है। मनाली, नैनीताल, मसूरी जाने के लिए अब तक 45 बुकिंग हो चुकी हैं। तीन बुकिंग राजस्थान के लिए मिली हैं। ट्रैवल एजेंट विकास शर्मा ने बताया कि इस बार शिमला के अलावा नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी जाने के लिए खूब बुकिंग हुई है। धार्मिक स्थल जैसे अयोध्या और चित्रकूट जाने काे भी लोगों में काफी क्रेज है।  ट्रैवल एजेंसी संचालक मनोज कुमार ने बताया कि इस बार भी नए साल में टूर पर जाने वालों को उनके बजट के अनुसार आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं। लोग हिमाचल जाना ज्यादा पसंद करते हैं। समूह में टूर का पैकेज सस्ता पड़ता है।

 

संबंधित समाचार