Moradabad: पुराने साल को अलविदा कर नये साल का मना जश्न, रात 12 बजते ही मचा धमाल
मुरादाबाद, अमृत विचार। खट्टी मीठी यादों के साथ लोगों ने साल 2025 को विदा किया। नये साल के स्वागत में जमकर जश्न मना। देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में डीजे पर डिस्को थेक पार्टियां चलीं। नाच गाने के साथ लोगों ने पुराने साल को अलविदा करते हुए नये साल के स्वागत में धमाल मचाया। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, लोगों ने आतिशबाजी कर गीत संगीत के बीच नये साल का स्वागत कर एक दूसरे को हैप्पी न्यू बोलकर नये साल की बधाई और शुभकामना दी।
नये साल के स्वागत की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। बुधवार को बाजार में गिफ्ट व मिठाईयां, चॉकलेट और बुके आदि की खरीदारी देर शाम तक लोगों ने की। वहीं होटल, रेस्टोरेंट, क्लब में पार्टियों का आयोजन किया गया। शाम से ही पार्टियों का दौर शुरू हो गया। कई पार्कों में भी टेंट लगाकर नये साल के स्वागत के लिए लोगों ने कार्यक्रम किया। महानगर के कई बड़े होटल व रेस्टोरेंट में लोगों ने पार्टी के लिए अग्रिम बुकिंग कराई थी। तय समय पर पहुंचकर लोगों ने परिवार व अपने शुभचिंतकों के साथ पार्टी का जश्न शुरू किया।
कहीं डीजे बजे तो कहीं म्यूजिक सिस्टम पर गीत संगीत का दौर चला। लजीज व्यंजनों का आनंद लोगों ने लिया। सड़कों पर भी युवाओं ने वाहन दौड़ाते हुए जश्न मनाया। चौक चौराहों पर फास्ट फूड कार्नर भी लोगों की भीड़ रात तक जुटी रही। बड़े, बच्चों, महिलाओं व युवाओं ने जमकर नये साल का जश्न मनाया। एक दूसरे को उपहार देकर नये साल की शुभकामनाएं दी। रात के 12 बजते ही होटल, रेस्टोरेंट व क्लबों में हैप्पी न्यू ईयर की जमकर गूंज हुई। लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर नये साल की मंगलकामना दी।
निगरानी में जुटे रहे पुलिस अधिकारी और कर्मी
नये साल के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मी सजग रहे। चौक चौराहों व प्रमुख जगहों पर पुलिस की पिकेट गश्त करती रही। मोबाइल टीम भी लोगों को सुरक्षित तरीके से आयोजन करने की ताकीद करती रही। सड़क पर नये साल के जश्न में कोई हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस की गाड़ियां हूटर बजाकर दौड़ती रहीं। वहीं एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कैमरों से की जाती रही।
