वर्ड स्मिथ: कहानी हाईजैक शब्द बनने की
हाईजैक शब्द की उत्पत्ति काफी दिलचस्प है और इसका रिश्ता सीधे अमेरिकी इतिहास से जुड़ता है। यह शब्द दो हिस्सों से मिलकर बना माना जाता है- ‘Hi’ और ‘Jack’। 1920 के आसपास अमेरिका में प्रोहिबिशन एरा (शराबबंदी का दौर) चल रहा था। उस समय अवैध शराब की तस्करी आम थी। शराब लूटने वाले गिरोह ट्रकों या नावों को रोकते समय ड्राइवर को धमकाते हुए कहते थे- ‘Hi, Jack!‘ यानी, ‘रुको जैक!‘ या ‘हाथ ऊपर करो!‘ धीरे-धीरे यह बोलचाल का वाक्य एक क्रिया (verb) में बदल गया और इसका मतलब हो गया- जबरदस्ती किसी वाहन या सामान पर कब्जा करना।
अर्थ का विस्तार: शुरुआत में ‘हाईजैक’ का इस्तेमाल सिर्फ शराब या माल लूटने के लिए होता था, लेकिन समय के साथ इसका दायरा बढ़ता गया- ट्रक हाईजैक, गाड़ी हाईजैक, विमान हाईजैक (1950-60 के दशक में यह अर्थ बहुत प्रचलित हुआ) और जहाज हाईजैक। आज ‘हाईजैक’ का मतलब - धमकी, बल या डर के जरिए किसी वाहन, वस्तु पर नियंत्रण या कब्जा करना है।
दिलचस्प तथ्य : ‘Jack‘उस दौर में आम आदमी या ड्राइवर के लिए इस्तेमाल होने वाला नाम था, जैसे हिंदी में ‘बब्लू‘।
हाईजैक शब्द अपराध की दुनिया से निकला, लेकिन आज यह वैश्विक भाषा का हिस्सा बन चुका है।
