यातायात नियमों का पालन करे वालों को किया गया सम्मानित: गुलाब देकर चालकों का स्वागत, सकारात्मक पहल की सराहना
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को नई टिहरी के हनुमान चौक, बौराड़ी से लेकर डायजर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर उनका स्वागत किया गया।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेंद्र बिराटिया और सत्येंद्र राज के नेतृत्व में पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मियों ने स्कूटी और मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने पर रोका और उन्हें गुलाब भेंट कर सम्मानित किया।
अधिकारियों ने कहा कि परिवहन नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है और इससे दुर्घटनाओं में कमी आती है। विभाग की इस सकारात्मक पहल की क्षेत्र में चौतरफा सराहना की जा रही है।
