मादक पदार्थों के खिलाफ एक्शनः 30 स्थानों पर छापेमारी में छह आरोपी गिरफ्तार, 5678 किलो गांजा समेत रुपए बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

एएनटीएफ, स्वॉट व पुलिस की संयुक्त टीमों ने की कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। एएनटीएफ, स्वॉट और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच जोन में एक साथ 30 चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार कर 5678 ग्राम मादक पदार्थ और 9420 रुपये बरामद किए गए। अभियान में 100 से अधिक संदिग्धों को चिन्हित किया गया है। पुलिस इस नशे के कारोबार से जुड़े नेटवर्क की जांच की जा रही है।

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त के पास लगातार शहरवासियों द्वारा मादक पदार्थों की शिकायतें की जा रही थी। जिसके बाद एंटी नार्कोटिक्स टीम (एएनटीएफ), स्वाॅट टीम और संबंधित थानों की संयुक्त टीमें बनायी गयी। जिसके बाद सभी टीमों को एक साथ भरवारा क्रॉसिंग, फन माॅल, मड़ियांव पुल, सिंगापुर माॅल, विनयखंड शहीद पथ पुल के नीचे, भूतनाथ सब्जी मंडी के पास सहित 30 संवेदनशील स्थान छापेमारी की।

छापेमारी का नेतृत्व एडीसीपी और एसीपी कर रहे थे। छापेमारी के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें गोमतीनगर, मड़ियांव, विभूतिखंड और गाजीपुर में चार मामले दर्ज किए गए। पुलिस टीम ने गोमतीनगर में विनयखंड-5 स्थित शहीदपथ पुल के नीचे से राकेश शर्मा उर्फ लम्बू को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1140 ग्राम गांजा बरामद किया। वहीं, विभूतिखंड में सेबी ग्राउंड होटल के पास कूड़े वाली गली से सुमित तिवारी, सोनू मोदी और गोलू मोदी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1850 ग्राम गांजा बरामद किया। मड़ियांव में नौबस्ता ओवरब्रिज के नीचे से चेतन शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सबसे अधिक 2173 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं, भूतनाथ सब्जी मंडी के पास से राशिद को 515 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।

इनसेट-------

100 चिन्हित, रहेगी नजर

छापेमारी के दौरान सौ से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। उनके पास से कुछ बरामद न होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन उन पर टीम नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उनके अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार