Bareilly: सम्प्रति राजस्व निरीक्षक व सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आंवला तहसील के सम्प्रति राजस्व निरीक्षक और उसके प्राइवेट सहायक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कृषि की जमीन की पैमाइश के लिए पीड़ित से रुपये की मांग की गई थी। टीम ने दोनों आरोपियों पर भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आंवला तहसील के केसरपुर गांव निवासी पंकज ने कृषि भूमि के पैमाइा के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन में दर्ज कराई थी। जिसके बाद ट्रैप टीम के प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को नगर पंचायत सिरौली के नलकूप पानी की टंकी के पास से दोपहर 3: 15 बजे सम्प्रति राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह और उसके उसका निजी सहायक सर्वेश कुमार निवासी ग्राम वनईया थाना मीरगंज को 20 हजार रुपये रिश्ववत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने भमोरा थाने में दोनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
