माघ मेले को लेकर तैयारी...अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग, ट्रेन आने पर ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर दी जाएगी एंट्री
अयोध्या, अमृत विचार। माघ मेले में भीड़ प्रबंधन को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार भी महाकुंभ की तर्ज पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन परिसर में बैरिकेडिंग लगा दी गई है। प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाया गया है। सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल ने आमद भी करा ली है। यात्री सुविधाओं की लगातार समीक्षा कर उसे विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज के कुंभ मेले के दौरान रामनगरी में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाया गया है। मुख्य भवन से यात्रियों व श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, निकास स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर बने रैंप से किया जाएगा। यह व्यवस्था भीड़ बढ़ने पर लागू की जाएगी।
सामान्य दिनों में पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं, परिसर में बने पार्कों को भी बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। प्लेटफार्म पर भीड़ का दबाव न पड़े इसके लिए भी योजना बनाई गई है। इसके तहत स्पेशल ट्रेनों के आने के समय ही ट्रेन की क्षमता के अनुसार ही श्रद्धालुओं व यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा। वहीं, यात्री सुविधाओं को और विकसित करने के लिए लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व्यवस्थाएं परखी जा रही है।
आरपीएफ व जीआरपी को मिले अतिरिक्त सुरक्षा बल
सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ व जीआरपी को अतिरिक्त सुरक्षा बल मिले हैं। करीब 70 जवान व उप निरीक्षक ने आमद करा ली है। आरपीएफ थाना प्रभारी नीरव मिश्र ने बताया कि अब आरपीएफ व जीआरपी के पास 160 से ज्यादा सुरक्षा बल हैं। प्लेटफार्म की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपीएफ व परिसर की जिम्मेदारी आरपीएफ के जवान संभालेंगे। बताया कि परिसर के आने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगाई गई है, ऑटो, ई-रिक्शा समेत अन्य सवारी वाहनों को बैरिकेडिंग से दूर रखा जाएगा। कहा कि पूरे स्टेशन परिसर पर सीसीटीवी का जाल बिछा हुआ है, कंट्रोल रूम से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जा रही है।
यात्री आश्रय स्थल बदला होल्डिंग एरिया में
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन परिसर की पार्किंग एरिया में विशाल यात्री आश्रय केंद्र बनाया गया था। इसकी क्षमता करीब दो हजार यात्रियों की थी। गत वर्ष महाकुंभ के दौरान भीषण ठंड में यह केंद्र यात्रियों के लिए बहुत मददगार साबित हुआ था। अब इसे होल्डिंग एरिया में बदल दिया गया है। फिलहाल अभी यहां ताला लगा हुआ, यात्री इसके बाहर खुले में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। इस संदर्भ में आरपीएफ थाना प्रभारी नीरव मिश्र का कहना है कि स्टेशन परिसर की क्षमता 20 हजार यात्रियों से ज्यादा है। इसमें अकेले एयर कॉनकोर्स की ही क्षमता करीब आठ हजार यात्रियों की है। बताया कि इससे ज्यादा भीड़ बढ़ने पर होल्डिंग एरिया का प्रयोग किया जाएगा।
