Bareilly: गोल्ड इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 25 लोगों से 6 करोड़ ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। लोगों को भरोसे में लेकर गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 25 लोगों से 6 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद आरोपी ने पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी गिरिराज किशोरी ने बताया कि शांति विहार निवासी दुर्गेश सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की। महिला ने बताया कि पति के रिटायरमेंट के बाद पीएफ और उसके पुस्तैनी सोने-चांदी के जेवर गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले लिए। यही नहीं आरोपी ने आसपास के 24 अन्य लोगों को भी गोल्ड इन्वेस्टमेंट में झांसा देकर ठगी की।

जालसाज ने करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी की है। जब उन्होंने अपना जेवर और पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बदायूं का रहने वाला है आरोपी
सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है, लेकिन पिछले चार पांच साल से वह सुभाषनगर के शांति विहार में किराये के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के साथ आरोपी ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की है कि उन्हें किसी को चाची, किसी की ताई और किसी को बहन बोलता था। संबंध अच्छे होने के बाद लोगों ने उस पर भरोसा करके पैसा लगा दिया, लेकिन आरोपी सभी का पैसा लेकर फरार हो गया।

 

संबंधित समाचार