UP: थाना जलाने की धमकी देने वाला बजरंग दल नेता गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। केमरी थाने में पुलिसकर्मियों से अभद्रता और थाने में आग लगाने की धमकी देने के आरोप में बजरंग दल के एक नेता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 11 जनवरी को बजरंग दल नेता का थाने में धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपी को तीसरे दिन गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

वायरल वीडियो में बजरंग दल नेता सूरज पटेल अपने साथी बालेंद्र के साथ थाने के अंदर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते और थाने में आग लगाने की धमकी देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। यह पूरा मामला थाने में बंद व्यक्ति से मिलने को लेकर शुरू हुआ था। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि सूरज पटेल बिना किसी पूर्व अनुमति या औपचारिक प्रक्रिया के सुहेल नामक बंदी से मिलने थाने पहुंचा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें संबंधित विवेचक या दरोगा से संपर्क करने को कहा। 

जिससे वह नाराज हो गए। आरोप है कि इसी दौरान सूरज पटेल ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और थाने में आग लगाने जैसी गंभीर धमकी दी। इस पूरी घटना का किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि चिड़ियाखेड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी सूरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। उनके साथी बालेंद्र अभी फरार हैं। थाने में तैनात उप निरीक्षक सुमित कुमार ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

दूसरे दिन आरोपी ने मांगी थी माफी
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की आशंका के बीच दूसरे दिन सूरज पटेल ने माफीनामे के साथ वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर आपत्तिजनक शब्द कह दिए थे और उनकी किसी को धमकाने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने पुलिस और आमजन से माफी भी मांगी थी। लेकिन मामले मे कई पार्टियों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाली थी, इसके बाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

संबंधित समाचार