Uttarayani Kauthig: उत्तराखंड के कलाकारों ने बांधा समां, लोकगायकों के सुरों ने गोमती तट पर कराया पहाड़ की वादियों का अहसास
लखनऊ, अमृत विचार। पर्वतीय महापरिषद की ओर से गोमती तट स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में चल रहे 15 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग के 7वें दिन पहाड़ की आवाज शीर्षक से गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ में रह रहे दिग्गज पहाड़ी लोकगायकों ने भाग लिया।
3.png)
पर्वतीय महापरिषद के सचिव शंकर पाण्डेय की परिकल्पना से उत्तराखंड के पारम्परिक घर, आंगन, फुलवारी व नदी घाटियों से सुसज्जित मंच साक्षात् पहाड़ में होने की अनुभूति करा रहे थे। पहाड़ की आवाज प्रतियोगिता के माध्यम से लखनऊ में रह रहे प्रवासी निपुण लोकगायकों के सुरों से गोमती तट गूंजती पहाड़ की वादियों सा प्रतीत हुआ।
3.png)
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मंगलवार को बलवंत वाणगी, दिव्यांशु जोशी, राधा मेहरा, ललिता जोशी व रीमा वाणगी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्था के महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंडी प्रवासी समाज की नई पीढ़ी यूं तो बहुत सारे संगीत में पारंगत है लेकिन उत्तराखंडी भाषा का ज्ञान न होने के कारण उत्तराखंडी गीत नहीं गा पाते हैं। उनको उत्तराखंडी गीतों की ओर मोड़ने एवं जो लोग उत्तराखंडी गीत जानते हैं, उनको अच्छे लेवल की तैयारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पहाड़ की आवाज के माध्यम से गायन प्रतियोगिता रखी गई है।
3.png)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में क्षेत्रीय शाखाओं की नृत्य प्रस्तुतियां, झोड़ा प्रतियोगिताएं जिसमें विजय नगर लखनऊ से हेमा बनकोटी, कटहरी बाग निलमथा से सरोजनी कठैत, शाहीनूर कालोनी से चम्पा महर एवं आदर्श नगर निलमथा से मुन्नी रावत के निर्देशन में झोड़ा टीमों ने भाग लिया।
2.png)
छपेली प्रतियोगिता झूमिगो सीजन 4 में पर्वतीय महापरिषद की गोमती नगर शाखा, रामलीला समिति तेलीबाग, महिला शाखा गोमती नगर व माही वेलफेयर सोसाइटी शक्ति नगर ने भाग लिया। जोहार मुनस्यार सांस्कृतिक दल ने नंदा रावत, ब्रह्मम् कमल सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति इंदिरा नगर व पिंकी नौटियाल के दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। लोकगाथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्योली देवभूमि जनसरोकार समिति गोमती नगर के निर्देशक बलवंत वाणगी द्वारा प्रस्तुत की गई।
3.png)
उत्तराखंड से आए मेहमान कलाकार लोकगायिका राधा द्विवेदी, गायक चन्द्रशेखर टमटा के बुरूशी को फूला, सुन्दर सिंह बाफिला के आमे की डाई मा घुघुती नि बासा..., सुवा प्रतापा मैं चेली पधानी... गीत सुनकर श्रोता मुग्ध हो गये।
अतिथि के रूप में आए राजेन्द्र सिंह कनवाल, हेम पंत एवं जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संस्थान अमर नाथ गुप्ता को पर्वतीय महापरिषद ने समाज के प्रति समर्पण भाव से सेवा करने के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर बीना रावत, रमेश उपाध्याय, देवेन्द्र मिश्रा, केएस रावत, एमएस मेहता, मीडिया सलाहकार हरीश कांडपाल, पीसी पंत, ख्याली सिंह, सुनील किमोठी, लक्ष्मण सिंह भंडारी, केएन पाठक, केएन पाण्डेय, संजय पाण्डेय, वीरेन्द्र आर्या, बसन्त भट्ट, लक्ष्मण सिंह धामी, बिशन दत्त जोशी, आनन्द कपकोटी, गोविन्द पाठक, आनन्द भंडारी, उमेद सिंह दयोपा और सुदीप जोशी मौजूद रहे।
